दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर लॉन्च एक दिन के लिए स्थगित - yamla pagla deewana 2

सनी देवोल द्वारा निर्देशित फिल्म 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में बारिश के चलते एक दिन के लिए पोसपोंड कर दिया गया है. जो अब कल लॉन्च होगा.

Courtesy: Instagram grab

By

Published : Sep 4, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:10 AM IST

मुंबई: करण देओल और साहिर बम्बा स्टारर 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर लॉन्च गुरुवार को लगातार बारिश के कारण पोसपोंड कर दिया गया है. अभिनेता सनी देओल, जो अपने बेटे की पहली फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, 'मैं नहीं चाहता कि आज बारिश के कारण आप सभी को किसी भी असुविधा का सामना करना पड़े. इसलिए, हमने इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है.'

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया. जिसमें वह बता रहे हैं कि, 'बारिश के कारण ट्रेलर कल लॉन्च होगा.' साथ ही करण ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सनी और साहिर बम्बा भी उनके साथ हैं. क्लिप में करण और साहिर ने कहा जैसा कि आप आज मुंबई में भारी बारिश देख सकते हैं. इस मूसलाधार मौसम के कारण, हमारे मीडिया मित्र ट्रेलर लॉन्च के लिए नहीं पहुंच पाए.' आगे उन्होंने बताया, 'कल बारिश हो या तूफान आए दोपहर 12:30 बजे ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.' इससे पहले, यह कार्यक्रम बुधवार को 11:30 बजे पीवीआर जुहू में निर्धारित किया गया था.

'पल पल दिल के पास' एक प्रेम कहानी है और इसे मनाली के विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया है. 'दिल्लगी' और 'घायल वन्स अगेन' के बाद सनी का यह तीसरा निर्देशन है. आगामी फिल्म में अभिनय करने से पहले, करण ने 'यमला पगला दीवाना 2' में निर्देशक संगीत सिवन की सहायता की थी, जिसमें सनी, बॉबी देओल और धर्मेंद्र ने अभिनय किया था.

रोमांटिक ड्रामा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details