मुंबईः वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक की रेटिंग में पिछले कुछ दिनों से भारी गिरवाट दर्ज की गई है, जिसकी एक अहम वजह प्लेटफॉर्म पर बेतुके और महिला विरोधी कंटेंट का प्रसारण भी शामिल है.
प्ले स्टोर पर फिलहाल ऐप की रेटिंग 1. 3 स्टार है. इसी के साथ ट्विटर पर 'टिक टॉक डाउन' का हैश्टैग भी ट्रेंड कर रहा है.
पिछले दिनों टिक टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी द्वारा एसिड अटैक पर बनाए गए वीडियो की काफी आलोचना हुई. उस वायरल वीडियो में सिद्दीकी ने एक ऐसे लड़के की एक्टिंग की है, जो अपने प्यार को खो देने का गम मना रहा है. वह अपनी प्रेमिका से कहता है कि 'वह तुझे छोड़ देगा, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था?' और फिर उस पर कुछ फेंकता है, जो कि एसिड होता है, जिसकी वजह से लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.
इस वीडियो की आलोचना पूजा भट्ट, स्वरा भाष्कर और सोना मोहापात्रा समेत कई बॉलीवुड सितारों ने की. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार टिक टॉक पर भी सवाल उठाने लगे कि कैसे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ऐसी घटिया मानसिकता का कंटेंट पब्लिश करने और बिना किसी परेशानी के देखने की सहूलियत दे सकता है.