मुंबईः शहर में रविवार को आयोजित हुए मैराथॉन में अभिनेता टाइगर श्रॉफ और राहुल बोस पहुंचे. टाइगर श्रॉफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर बात की जिसमें पर्यावरण निम्नीकरण और क्लाइमेट चेंज का विषय अहम था.
मैराथॉन के मकसद के बारे में बात करते हुए हीरोपंती अभिनेता ने कहा, 'मेरा मकसद जल्द से जल्द पर्यावरण का इलाज करना है, क्लाइमेट चेंज बढ़ता जा रहा है. हम पर्यावरण के लिए जो भी कर सकते हैं, हमें जरूर करना चाहिए... हमें अपनी शुरुआत पेड़ लगाने से करनी चाहिए.'
39 वर्षीय अभिनेता ने लोगों को छोटी से छोटी कोशिश करने के लिए जोर देते हुए कहा, 'आप अपने घर में ही अंतर ला सकते हैं, लाइट्स बंद करके, नल को खुला न छोड़कर. ये कुछ आम चीजें है जो हम भूल जाते हैं. पानी बचाओ, ऊर्जा बचाओ, पर्यावरण बचाओ.'
मुंबई मैराथॉन में टाइगर श्रॉफ और राहुल बोस ने पर्यावरण पर की बातचीत - टाइगर श्रॉफ और राहुल बोस
आज हुए मुंबई मैराथॉन में हिस्सा ले रहे अभिनेता टाइगर श्रॉफ और राहुल बोस ने पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत की. टाइगर ने लोगों से पर्यावरण बचाने के लिए हर कोशिश करने की अपील की.
पढ़ें- स्वरा और नोरा ने घायल शबाना आजमी के लिए की प्रार्थना
जिन लोगों ने मैराथॉन में हिस्सा नहीं लिया, टाइगर ने उनके लिए भी संदेश दिया और कहा कि लोगों को कम-से-कम आधा घंटा ही कसरत करते हुए बिताना चाहिए बजाए इसके कि वे फोन से चिपके रहें.
पिछले 8 सालों से मैराथॉन में हिस्सा ले रहे अभिनेता राहुल बोस ने चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज जैसे सामाजिक मुद्दों पर बात की. अभिनेता ने कहा, 'मैं मुंबई मैराथॉन पिछले 7-8 सालों से दौड़ रहा हूं. लेकिन पिछले 2 साल में, 200 से ज्यादा बच्चे इसमें हिस्सा लेकर फंड जुटा रहे हैं. मेरे 2 एनजीओ हैं, एक चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज के खिलाफ और दूसरा गरीब और पिछड़े बच्चों की शिक्षा के लिए.'