दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बागी 3' की शूटिंग शुरू, टाइगर ने शेयर की शर्टलेस फोटो - tiger shroff

'वॉर' अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से दी है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 11, 2019, 8:24 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' ने सिनेमा घरों में खूब धमाल मचाया. इसके बाद अब अभिनेता 'बागी 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी लगाई है, जिसमें वह अपनी शानदार एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अपना चेहरा उन्होंने एक स्टिकर से छिपा दिया है, लेकिन उनके एब्स पूरी तरह से दिखाई दे रहे हैं.

Courtesy: Social Media

पढ़ें: माइकल जैक्सन जैसा बनना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ

इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बागी 3 का दूसरा दिन.' बात करें 'बागी 3' की तो फिल्म में एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा 'बागी' फ्रैंचाइजी के इस तीसरी सीरिज में रितेश देशमुख विलन की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि, इसके पहले 'बागी 2' में भी श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका थी. वहीं फिल्म 'बागी' में दिशा पाटनी की अहम भूमिका थी. इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने ढेरों प्यार दिया और इसके बाद फिल्म 'बागी 3' की घोषणा की गई है. फिल्म 'बागी 3' एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैं. टाइगर श्रॉफ हाल ही में फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन की अहम भूमिका थी.

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का व्यापार किया है. इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर की जुगलबंदी देखने लायक है. वहीं फिल्म में ग्लैमरस का तड़का फिल्म एक्ट्रेस वाणी कपूर लगाती हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. टाइगर श्रॉफ की यह पहली फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी बंपर कमाई की है. इसे लेकर वह बहुत उत्साहित भी थे. फिल्म में उनकी भूमिका को खूब सराहा भी गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details