दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इन सात देशों में शूट किए गए 'वॉर' के एक्शन सीन - yash raj films

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया, 'वॉर' की शूटिंग सात अलग-अलग देशों में हुई है. फिल्म में वाणी कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगी.

ऋतिक और टाइगर की 'वॉर' के धमाकेदार एक्शन सीन को सात देशों में किया गया शूट

By

Published : Aug 6, 2019, 1:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' में चेजिंग और हंटिंग दृश्यों को सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस बात की जानकारी दी.

आनंद ने एक बयान में कहा, 'वार' हमारे समय की सबसे अधिक दर्शनीय फिल्मों में से एक है और हमने ऋतिक और टाइगर के चेजिंग और हंटिंग दृश्यों को सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है.

उन्होंने कहा कि हम फिल्म के कुछ खास सीन को शूट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया भी गए थे. एक महत्वपूर्ण शूटिंग शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच में चेजिंग करने का एक सीन फिल्माया गया है.

उन्होंने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है और बॉन्डी बीच सबसे अनोखा बीच है. जहां मैं अपने जीवन में हमेशा आना चाहूंगा. फिल्म के एक बहुत खास सीन को इस बीच पर कैद किया गया है. फिलहाल इसके बारे में हम अभी ज्यादा खुलासा नहीं कर पाएंगे.

बता दें, यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस हाई-ऑक्टेन फिल्म में वाणी कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगी. 2 अक्टूबर को फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details