हैदराबादः तेलंगाना राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदमों में से एक सभी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें- कोरोना वायरस प्रभाव : महाराष्ट्र में भी 31 मार्च तक बंद हुए सिनेमाघर
बीते दिन ही बॉलीवुड के घर मुंबई में भी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवाड़ के सभी मॉल, थिएटर, जिम और स्वीमिंग पूल आज आधी रात से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.