दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस प्रभाव : तेलंगाना के सिनेमाघर भी हुए 31 मार्च तक बंद

दिल्ली, केरल, जम्मू और कश्मीर और महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना राज्य ने भी कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाघरों को बंद कर दिया है.

ETVbharat
तेलंगाना के सिनेमाघर भी हुए 31 मार्च तक बंद

By

Published : Mar 14, 2020, 9:32 PM IST

हैदराबादः तेलंगाना राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदमों में से एक सभी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें- कोरोना वायरस प्रभाव : महाराष्ट्र में भी 31 मार्च तक बंद हुए सिनेमाघर

बीते दिन ही बॉलीवुड के घर मुंबई में भी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवाड़ के सभी मॉल, थिएटर, जिम और स्वीमिंग पूल आज आधी रात से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.

इससे पहले दिल्ली, केरल और जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों ने कोरोना से बचाव के लिए स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है.

सिनेमाघरों के बंद होने से बॉलीवुड पर बहुत असर पड़ा है. रोहित शेट्टी की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज को बदला गया है. फिल्म 24 मार्च को ही रिलीज हुई थी.

इरफान खान की कमबैक फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज तो हुई लेकिन कई राज्यों में नहीं दिखाई जा सकी और इसकी वजह से फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सिर्फ 4.03 करोड़ का रहा.

वहीं अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर थ्रिलर 'संदीप और पिंकी फरार' के निर्माताओं ने भी रिलीज को स्थगित कर दिया है. फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में नजर आने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details