दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका की 'द स्काई इज पिंक' का फर्स्ट लुक आउट, कुछ इस अंदाज में नजर आईं देसी गर्ल - farhan Akhtar

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन के बाद उनके लिए और उनके साथ-साथ सिनेमा प्रेमियों के लिए भी खुशी की खबर है. प्रियंका की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च होने जा रह है. साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी बहुत प्यारा है.

pc

By

Published : Jul 24, 2019, 10:44 AM IST

मुंबईः सिनेमा प्रेमी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के फर्स्ट लुक का इंतजार काफी उत्सुकता से कर रहे है. फाइनली उनका ये इंतजार खत्म हो गया है और पोस्टर भी दिल को खुश कर देने वाला लग रहा है.

सिनेमा प्रेमियों का इंतजार रंग लाया है और सोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड 'द स्काई इज पिंक' का कमाल का फर्स्ट लुक 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के टवीटर हैंडल पर रिलीज हुआ है.

इस साल टोरंटो इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका की द स्काई इज पिंक प्रीमियर होने जा रही है.

पढ़ें- प्रियंका ने पी ली सिगरेट तो हो गईं ट्रोल...



बीच के किनारे पर खड़े स्टारकास्ट और एक शानदार शाम के दिल को लुभाने वाला विजुअल सिने प्रेमियों के लिए एक इमोशन से भरी बेहतरीन फिल्म होने की उम्मीद की तरह है. इसके पहले लुक से ऐसा लगता है कि वादे के मुताबिक फिल्म हार्ट टचिंग होगी.

तस्वीर में फिल्म के चारों स्टार्स बीच आउटफिट में समुद्र को देखते हुए कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हैं. मगर फिर भी साफ दिख रहा है कि फरहान अख्तर और प्रिेयंका चोपड़ा दोनों किनारों पर खड़े हैं और जायरा वसीम, रोहित सुरेश सरफ बीच में खड़े हैं.

फिल्म आईशा चौधरी की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. इसमें एक लड़की जो 13 साल की उम्र में एक अंजान और लाइलाज बीमारी से ठीक होने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर बन गई. फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और प्रियंका चोपड़ा हैं. फिल्म को प्रियंका चोपड़ा, रॉनी सक्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details