दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द स्काई इज पिंक': फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, फरहान-प्रियंका का दिखा ये अंदाज - प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक हैपी फैमिली दिखाई दे रही है, जिसमें फरहान, प्रियंका, जायरा और रोहित नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कल आउट होगा.

'The Sky Is Pink' first look poster out now

By

Published : Sep 9, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:04 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'द स्काई इज पिंक' की लंबे समय से चर्चा हो रही है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी नजर आएंगी. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने फिल्म की एक झलक पेश की है. वहीं प्रियंका ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है.

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के ठीक पहले मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशल फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस पोस्टर में एक हैपी फैमिली दिखाई दे रही है. पोस्टर पर फरहान, प्रियंका, जायरा और रोहित नजर आ रहे हैं. इसी के साथ मेकर्स ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा.

आपको बता दें कि सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक लंबे समय से चर्चा में है. दिसंबर में हुई प्रियंका और निक की ग्रैंड वेडिंग के 4 दिन पहले तक प्रियंका फिल्म के सेट पर काम कर रही थीं. अब फैन्स को फिल्म के रिलीज का इंतजार है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details