दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लायन सिम्बा चढ़ेंगे 150 करोड़ के बॉक्स ऑफिस का पहाड़! - the jungle book

'द लायन किंग' रिलीज के साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस की किंग बन गई है. लेकिन फिल्म अपने जादुई आंकड़े को पाने में बस... जरा सा दूर है.

simba

By

Published : Jul 29, 2019, 5:35 PM IST

मुंबईः हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द लायन किंग' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया चाहे वो अमेरिका, यूरोप हो या फिर इंडिया में. भारी-भरकम कमाई कर रही द लायन किंग इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान रचने से बस कुछ कदम की दूरी पर है.


19 जुलाई को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई 'द लायन किंग' ने अपने दो हफ्ते भी पूरे नहीं किए हैं और फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने के करीब है.

फिल्म ने अब तक चार भारतीय भाषाओं में कुल मिलाकर 136.04 करोड़ की कमाई कर ली है और ऐसे में लायन किंग 150 करोड़ के मैजिक फिगर से बस कुछ ही करोड़ दूर है.

पढ़ें- यूएई में रिलीज होगा 'द लायन किंग' का हिंदी वर्जन



'द लायन किंग' इंडिया में इस साल हॉलीवुड की सेकेण्ड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. इससे पहले साल के शुरुआती महीनों में रिलीज हुई मार्वल्स की 'अवेंजर्सः एंडगेम' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

ये फिल्म डॉयरेक्टर जॉन फेवेरू की 1994 की समान नाम की डिजनी क्लासिक का रिक्रिएशन है. जिसमें लायन सिम्बा की यात्रा को वापस लाया गया है. इससे पहले भी जॉन ने ग्लोबल ब्लॉकबस्टर 'द जंगल बुक' का निर्माण किया था.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनिमेटिड क्लासिक फिल्म की हाईपर-रियलिस्टिक रीमेक पहले ही इस साल की 5वीं बड़ी ग्लोबल रिलीज बन चुकी है, जिसने आज की तारीख में 963 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details