हैदराबाद : रणवीर सिंह के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' में इस हिंदी सिनेमा के 'शॉटगन' यानी शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में रणवीर सिंह एक बार फिर अपने पूरे जोश में दिख रहे हैं. बता दें, यह पहली बार है, जब शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा टीवी पर एक साथ आ रहे हैं.
प्रोमो में देखा जा रहा है कि सोनाक्षी एंट्री के बाद सीधा पूछती हैं कि रणवीर सिंह को देखकर लोगों को क्या हो जाता है. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फेमस डायलॉग 'खामोश' बोलकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया.
एक्टर ने आगे बताया कि वह हिंदुस्तान से पाकिस्तान तक गए हैं, वहां लोग उनसे खामोश बोलने के लिए कहते हैं. इतने में सोनाक्षी भी बोल पड़ती हैं कि लोग उनसे भी 'खामोश' बोलने के लिए कहते हैं.
इसके बाद सोनाक्षी ने बताया कि जब पापा से पूछा गया था कि आप अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं, तो इस पर उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया. इतना सुनने के बाद रणवीर सिंह झट से शत्रुघ्न के चरणो में गिर जाते हैं. फिर सोनाक्षी ने रणवीर का ऑडिशन लिया और पापा शत्रुघ्न का एक हिट डायलॉग बोलने को कहा.