मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
कोई कविता सुना रहा है तो कोई खाने की रेसिपी बता रहा है. कई सितारों ने अपने बचपन की फोटो भी शेयर की. इस बीच अभिनेत्री तारा सुतारिया ने भी बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, इसमें उन्हें अपने कान के पास एक टेलीफोन रिसीवर को पकड़े हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में तारा बहुत क्यूट लग रही हैं.
इस तस्वीर पर उनके कथित बॉयफ्रेंड आदर जैन ने एक कमेंट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'माई लिल
टेरीपाई.'
तारा और आदर का रिश्ता पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. बच्चन की दिवाली 2019 की पार्टी में दोनों के एक साथ दिखाई देने के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया था.
उन्हें 'मरजावां' की विशेष स्क्रीनिंग पर भी एक साथ देखा गया था. हालांकि, उन्होंने U2 कॉन्सर्ट में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की पुष्टिकी. एक इंस्टाग्राम स्टोरी में तारा को टैग करते हुए आदर ने कॉन्सर्ट की एक झलक शेयर की थी और लिखा था, 'तुम्हारे साथ हूं.' बाद में अभिनेत्री ने भी उसी तस्वीर पर लिखा, 'हमेशा तुम्हारे साथ.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मसाकली' के रिप्राइज्ड वर्जन में एक्ट किया. हालांकि गीत को दर्शकों के साथ-साथ ट्रैक के मूल निर्माताओं द्वारा भी कुछ खास पसंद नहीं किया गया है.
तारा सुतारिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में थे. सभी को यह फिल्म पसंद आई थी.