मुंबई : लेखिका-फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपने पपी पीनट का इंट्रोडक्शन काफी दिलचस्प व मजेदार अंदाज में दिया है.
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में ताहिरा के बच्चे वरुष्का और विराजवीर पानी के पाइप से खेल रहे हैं और उनके इस खेल में पीनट भी शामिल हो जाती है.
दूसरे वीडियो क्लिप में विराजवीर बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं और जैसे ही उनका शटलकॉक जमीन पर गिरता है, पीनट उसे लेकर भाग जाती है.
इस वीडियो के कैप्शन में ताहिरा लिखती हैं, मिलिए पीनट से - कबूतरों से नफरत करने वाली, टिश्यू रोल को तहस-नहस करने वाली, मोजे चुराने वाली, पानी के पाइप से खेलने वाली और शटलकॉक चोर से.