दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिताली राज' की बायोपिक को लेकर तापसी पन्नू ने कही ये बात! - fund raiser programme

तापसी पन्नू 'मिताली राज' की बायोपिक और 'संजय लीला भंसाली' की फिल्म में काम करने को लकर सुर्खियों में थी. अभिनेत्री ने एक प्रोग्राम में इस पर अपना जवाब दिया.

taapsee response on mithali raj's biopic

By

Published : Jul 13, 2019, 1:19 PM IST

मुंबईःवर्सटाइल एक्टर तापसी पन्नू आजकल बॉलीवुड में डिमांड में हैं. हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहते हैं मगर तापसी ने, फिमेल इंडियन क्रिकेटर ''मिताली राज' पर बनाई जाने वाली स्पोर्टस-ड्रामा बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की.

तापसी अपनी हर नई रिलीज के बाद फेम और सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' रिलीज के करीब है और तापसी ने पहले ही एमिनेंट डायरेक्टर 'अनुभव सिन्हा' और 'अनुराग कश्यप' के साथ फिल्म साइन कर ली है. मगर फिर भी तापसी ''मिताली राज' की बायोपिक और 'संजय लीला भंसाली' की 'साहिर लुधियानवी' पर आधारित फिल्म के लिए सुर्खियों में रही.

दरअसल अभिनेत्री कैंसर अफेक्टेड बच्चों के लिए एक रेडियो स्टेशन द्वारा चलाए जा रहे फंड रेजर कार्यक्रम में थीं और वहीं उन्होंने मीडिया से भी इंटरएक्ट किया. एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, "इस साल की बदला और गेम ओवर जैसी सस्पेंस थ्रिलर में नजर आईं तापसी अब इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम की स्कीपर मिताली राज पर आधारित स्पोर्टस-ड्रामा में नजर आएंगी और अभिनेत्री इस रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं."


वहीं जब तापसी से फिल्म की डेवलपमेंट के बारे में पूछा गया तो तापसी ने इस पर मीडिया की चुटकी लेते हुए कहा, "अगर मुझे ये फिल्म मिल जाती तो इसमें क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आता. अगर आप में से कोई भी फिल्म के मेकर्स को जानता हो तो प्लीज मेरा नाम उनको रिकमेंड कीजिएगा, क्योंकि मैं सच में इस फिल्म को साइन करना चाहती हूं."

पढ़ें- क्या तापसी ने अपने टवीट से किया रंगोली चंदेल पर वार?

'सांड की आंख' का टीजर रिलीज हो चुका है ओर शूटर दादियों की इस अनोखी रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म के लिए तापसी और भूमि को काफी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म के टीजर को लेकर ऑडियंस के रिस्पांस के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मेरा रोल काफी चैलेंजिंग रहा मगर मुझे इसके लिए कोई रिगरेट नहीं है. बल्कि मैं तो काफी एक्साइटेड हूं कि हमारी फिल्म के टीजर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है."


संजय लीला भंसाली की मशहूर लिरिसि्सट और शायर 'साहिर लुधियानवी' और 'अमृता प्रीतम' पर आधारित प्रोजेक्ट में काम करने को लेकर तापसी ने कहा, "मैं ये रोल जरूर करना चाहूंगी मगर मुझे अभी तक इसके लिए अपरोच नहीं किया गया है." साथ ही अभिनेत्री ने अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप की फिल्मों को करने का कंफर्मेशन भी दिया. तापसी की अगली फिल्म 'सांड की आंख' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details