दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गेम ओवर' का टीजर हुआ रिलीज, डरी- सहमी नज़र आईं तापसी पन्नू - taapsee game over

तापसी पन्नू की फिल्म 'गेम ओवर' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेम के चक्कर में तापसी की हालत बहुत ही खस्ता हो गई है. तापसी पन्नू की ये तेलुगू फिल्म है, जिसे हिंदी में अनुराग कश्यप पेश करेंगे.

taapsee pannu

By

Published : May 15, 2019, 7:48 PM IST

मुंबई: तापसी पन्नू की थ्रिलर फिल्म 'गेम ओवर' का टीजर बुधवार को रिलीज हो गया. जिसे देखकर इतना तो पता चल रहा है कि फिल्म में भरपूर थ्रिल होने वाला है. टीजर में केवल दो किरदारों को दिखाया गया है. पहला, तापसी पन्नू और दूसरा, उनकी कामवाली.

1 मिनट 25 सेकेंड के इस टीजर में तापसी पन्नू को एक घर में व्हील चेयर पर बैठे दिखाया गया है. जिनके आसपास वीडियो गेम चल रहे हैं. पूरे टीजर में वह बहेद डरी, सहमी और अपने डर से लड़ती हुई नजर आ रही हैं. टीजर में सिर्फ और सिर्फ तापसी पर ही फोकस किया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी फिल्म भी तापसी और उनके गेम के इर्द-गिर्द ही घूमेगी.

अश्विन सरवनन ने 'गेम ओवर' को निर्देशित किया है और वाय नॉट स्टूडियो ने रिलायन्स एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी.

पिछले हफ्ते, अनुराग कश्यप ने इसका खुलासा किया था कि वह 'गेम ओवर' के हिंदी संस्करण को प्रस्तुत करेंगे जिसमें रॉन योहान का म्यूजिक होगा.

अनुराग कश्यप ने एक बयान में कहा, 'इस गेम-चेंजिंग फिल्म को हिंदी में पेश करने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं. यह फिल्म इस बात को एक बार फिर से साबित करती है कि दक्षिण में फिल्म निर्माण की गुणवत्ता उच्चकोटि का है और यह देखकर भी अच्छा लगा कि कैसे (निर्देशक) अश्विन सरवनन ने सीमा से परे जाकर दो विभिन्न शैलियों को मिलाकर एक अच्छी फिल्म का निर्माण किया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details