मुंबई:'थप्पड़' का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म से अपने कैरेक्टर की एक झलक साझा की है.
पढ़ें: Tweet Today: सलमान संग काम करने को लेकर खुश हैं पूजा, टाइगर ला रहे हैं बागी 3 का नया गाना
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म से बिहाइंड द सीन एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक हाउस मेकर के लुक में एक ट्रे पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.
32 वर्षीय अभिनेत्री ने तस्वीर में पिंक कलर का सूट पहना हुआ है और बाल बंधे हुए हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुबह की चाय स्पेशलिस्ट.... अमृता से मिलें...थप्पड़.'
बता दें, मंगलवार के दिन इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसमें अभिनेत्री को एक ऐसी महिला की भूमिका में दिखाया गया है, जो 'थप्पड़' में प्यार और रिश्तों के नाम पर घरेलू हिंसा को बर्दाश्त करने से इनकार करती हैं.
पहले ट्रेलर में दिखाया गया था कि कैसे एक कपल नॉर्मल लाइफ जी रहे होते हैं जब एक दिन अचानक से गुस्से में पति अपनी पत्नी को जोर से थप्पड़ मार देता है. जिसके बाद से इस फिल्म की कहानी शुरु हो जाती है.