दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तापसी की शेयर गई इस तस्वीर पर अनुराग ने क्यों किया ऐसा कमेंट? - विक्की कौशल

तापसी पन्नू इस फोटो में स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इस तस्वीर के साथ एक बेहद गंभीर मुद्दा उठाया है.

Taapsee Pannu is a champ since her school days; here's the proof

By

Published : Aug 21, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:22 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर स्कूल के समय की एक तस्वीर के साथ एक गंभीर मैसेज शेयर किया है. अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा- 'स्पोर्ट्स मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है. स्कूल में रेस का ट्रैक हर साल मेरे लिए युद्ध क्षेत्र होता था.

हमेशा मेरे साथ खड़े होने वाले और मेरा उत्साह बढ़ाने वाले परिवार को धन्यवाद. उन स्कूल टीचर्स का बेहद शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया. उनकी वजह से मैं जीत के ये पल जी सकी. लेकिन दुर्भाग्यवश कई बच्चे हैं जिन्हें ऐसा सपोर्ट सिस्टम नहीं मिलता.'

इसके साथ तापसी ने #WhyTheGap लिखा. आपको बते दें कि तापसी का ये पोस्ट कल ट्विंकल खन्ना के पोस्ट के बाद आया है. ट्विंकल ने भी अपने स्कूल के दिनों की फोटो शेयर कर यही बात उठाई थी और दूसरे सेलेब्स से भी अपील की थी. वह इस बात को आगे तक ले जाएं और अपनी बातें शेयर करें.

अब इस गंभीर मैसेज के साथ-साथ तापसी के स्कूल गर्ल लुक ने भी सबका ध्यान खींचा. वजह थी जूते के फीते बांधने का अंदाज. तापसी ने फीते घुमा कर बांधे थे. बस इसी पर उनके दोस्तों और जानने वालों ने कमेंटबाजी शुरू कर दी.

Taapsee Pannu is a champ since her school days; here's the proof

विक्की कौशल ने लिखा, पक्का दो-चार को धक्का जरूर मारा होगा. टाइगर श्रॉफ की मम्मी अनीता श्रॉफ अदजानिया ने लिखा, 'ये फीते'. अनुराग कश्यप ने लिखा, 'चलो कोई अवॉर्ड तो मिला'. वहीं शोभित ने लिखा, जूते के फीते बांधने का ये स्टाइल वापस आना चाहिए.

Taapsee Pannu is a champ since her school days; here's the proof

अनुराग कश्यप का कमेंट थोड़ा अटपटा इसलिए लग रहा है क्योंकि तापसी 'मिस्टर परफेक्ट', 'चश्म-ए-बद्दूर', 'पिंक', 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों के लिए अलग-अलग अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details