मुंबईः बॉलीवुड डीवा तापसी पन्नू ने ओपन लेटर को चल रहे बॉलीवुड घमासान के बीच में लेफ्ट विंग और राइट विंग की पॉलिटिक्स में यकीन न रखने की बात कह कर पूरे मामले पर अपना सेंटर स्टेज पोजिशन बताया.
अभिनेत्री ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा, 'मैं चीजों के बीच में हूं. मैं लेफ्ट विंग और राइट विंग की पॉलिटिक्स में यकीन नहीं रखती. मैं अपने विचार उन चीजों पर रखती हूं जो मुझे प्रभावित करती हैं. मैंने देश में जो भी बुरा या अच्छा हो रहा है उसपर अपने विचार रखे हैं और मैंने पूरे गर्व के साथ उन पर बात की है.'
'मुझे लगता है दोनों पक्षों का अपना प्वाइंट ऑफ व्यू है. मुझसे किसी ने साइन करने के लिए नहीं कहा और मुझे इस पर जो भी कहना था मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कह चुकी हूं.'
पढ़ें- 49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
सप्ताह के शुरुआत में 49 सेलेब्स ने देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम को ओपन लेटर लिखा था. लेटर पर साइन करने वाले 49 में से 9 सेलेब्स जिनमें कोंकणा सेन शर्मा और अपर्णा सेन भी शामिल हैं उन पर आपराधिक मामलों के तहत केस दर्ज किया गया है.
चल रहे लेटर डिबेट पर तापसी बोलीं, 'मैं मानती हूं कि हर समाज में कुछ अच्छे और कुछ बुरे लोग होते हैं और कुछ सहिष्णु और कुछ असहिष्णु होते हैं, तो मैं ये गिन नहीं सकती कि कौन बहुलता में हैं. मैं बस ये कह सकती हूं कि मैंने दोनों तरह के लोग देखे हैं.'
वर्कफ्रंट पर तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' की रिलीज की तैयारी में हैं साथ ही तापसी, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ 'सांड की आंख' में नजर आएगी.