दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बीमार मां की देखभाल के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंई स्वरा भास्कर - स्वरा भास्करदिल्ली पहुंची

स्वरा भास्कर की मां जो दिल्ली में रहती हैं, उनको फ्रेक्चर हो गया है. अपनी मां की देखभाल के लिए सड़क के रास्ते दो दिनों का लंबा सफर तय करते हुए अभिनेत्री दिल्ली में अपने घर पहुंची हैं.

Swara travels from Mumbai to Delhi
Swara travels from Mumbai to Delhi

By

Published : May 20, 2020, 11:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को जब पता चला कि उनकी मां को फ्रैक्चर हो गया है, तो वह विशेष अनुमति लेकर मुंबई से दिल्ली आईं.

कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में स्वरा ने अपनी कार से इस लंबी दूरी को तय किया.

उन्होंने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मेरी मां गिर गई हैं और उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, तो मैं बेहद परेशान हो गई. उस वक्त मुझे जल्द से जल्द दिल्ली भागने का ख्याल आया, ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह मुमकिन नहीं था.'

स्वरा ने आगे कहा, 'तो जल्द से जल्द जैसे ही प्रक्रिया की शुरूआत हुई, मैंने मुंबई से दिल्ली सड़क के रास्ते जाने के लिए आवेदन किया. यह एक काफी लंबा सफर रहा, एक रात के ठहराव के साथ पूरे दो दिन लगे. यह एक लंबा, लेकिन सुरक्षित सफर रहा और सफर की अनुमति मिलने के चलते मैं आभारी हूं. अब मैं यहां अपनी मां के साथ हूं. मैं उनके बालों में कंघी करने और कपड़े बदलने में उनकी मदद कर रही हूं. मैंने स्व-एकांतवास और होम क्वारंटाइन की प्रक्रिया का पालन किया.'

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details