दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ड्राइव' का नया गाना रिलीज, सुशांत-जैकलीन बने 'प्रेम पुजारी' - drive new song prem pujari releades

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'ड्राइव' का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसका टाइटल 'प्रेम पुजारी' है. शादी के सीजन के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 23, 2019, 3:27 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'ड्राइव' का नया गाना रिलीज हो गया है. 'ड्राइव' नेटफ्लिक्स पर 1 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का नए गाने का टाइटल 'प्रेम पुजारी' है. शादी के सीजन के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट है. जैकलीन फर्नांडिस, करण जौहर सभी ने यह गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पढ़ें: 'ड्राइव' का ट्रेलर रिलीज, कार रेसिंग के साथ जुड़ी है चोरी की कहानी

इस गाने को अमित मिश्रा, आकाश सिंह, देव अरिजीत और अमरत्य बोबो राहुत ने गाया है. गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ कौशल ने लिखे हैं. इस गाने में जैकलीन और सुशांत सिल्वर शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. यह एक शादी की पार्टी का गाना है. 'ड्राइव' में सुशांत सिंह राजपूत फॉर्मूला वन टेस्ट ड्राइवर का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं जैकलीन स्ट्रीट रेस गैंग की मेंबर बनने वाली हैं.

फिल्म की कहानी कार रेसिंग के खेल और इसके इर्द गिर्द घूमती दिखाई देने वाली है. गौरतलब है कि पहली बार किसी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और जैकलिन फर्नांडीज साथ नजर आएंगे. खास बात ये है कि फिल्म में न्यूड सीन्स हैं, जिन्हे देखने में दर्शकों को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.

अगर सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज़ किया जाता तो ये दिक्कत आती. लेकिन अब दर्शक इन सीन्स को बिना किसी रुकावट के एन्जॉय कर सकते हैं. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details