दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत के घर प्रार्थना सभा का आयोजन, परिवार ने दी श्रद्धांजलि

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक हफ्ते गुजर चुके हैं. ऐसे में रविवार के दिन उनके पटना स्थित घर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान परिवार के सदस्य ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. प्रार्थना सभा की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें सुशांत की तस्वीर नजर आ रही है वहीं आस- पास सफेद फूल लगे हुए हैं.

sushant singh rajput family organises prayer meet at his residence in patna
Courtesy : Social Media

By

Published : Jun 22, 2020, 2:42 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक हफ्ते हो गए हैं. 14 जून को सुशांत ने अंतिम सांस ली थी. उनका यूं बिना कुछ कहे दुनिया छोड़ जाना उनके फैंस और फैमिली को सदमा दे गया.

सुशांत की याद में उनके परिवार ने अपने पटना वाले घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिससे जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें एक्टर की तस्वीर चारों तरफ से सफेद फूलों से घिरी हुई है.

Courtesy : Social Media

सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का रोष देखने को मिल रहा है. कई सेलेब्स और फैंस ने सुशांत के सुसाइड के लिए नेपोटिज्म, बॉलीवुड गैंग्स की बुलिंग को जिम्मेदार ठहराया है. सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है. आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था. वहीं सलमान खान, एकता कपूर, करण जौहर के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है. उधर, पुलिस अभी सुशांत सुसाइड मामले की तहकीकात कर रही है.

बता दें, हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने एक्टर को याद करते हुए ट्वीट भी किया था. साथ ही परिवार से मुलाकात की तस्वीरें साझा की थीं.

बीते 14 जून को एक्टर अपने बांद्रा स्थित अपारटमेंट में मृत पाए गए थे. सुशांत के निधन से उनके फैंस को काफी झटका लगा है. एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए उनका परिवार पटना से मुंबई आया था. उनके निधन के बाद से ही एक्टर के फैंस लगातार सीबीआई जांच और बॉलीवुड में जारी परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

पढ़ें : सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी ने एक्टर के लिए लिखा एक इमोशनल नोट

बता दें कि सुशांत ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने फिल्म 'काय पो छे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एम.एस धोनी', 'सोनचिड़िया' और कई फिल्मों में नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details