दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या : साइकेट्रिस्ट ने नहीं किया गोपनीयता का उल्लंघन, फेसबुक पोस्ट की रिपोर्ट्स को बताया गलत

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में हालिया रिपोर्ट्स आईं कि उनके साइकेट्रिस्ट ने खुलासा किया है कि अभिनेता को अपनी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे से अलग होने का दुख था. इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए साइकेट्रिस्ट केसरी चावड़ा ने फेसबुक पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने डॉक्टर और मरीज के बीच की गोपनीयता का उल्लंघन नहीं किया है.

sushant ankita lokhande, kersi chavda, ETVbharat
सुशांत आत्महत्या : साइकेट्रिस्ट ने नहीं किया गोपनीयता का उल्लंघन, फेसबुक पोस्ट में रिपोर्ट्स को बताया गलत

By

Published : Jun 22, 2020, 2:29 PM IST

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत का दुखद निधन अभी तक कई लोगों को समझ में नहीं आया है, और अब उनकी आत्महत्या को लेकर कई अंदाजे लगाए जा रहे हैं. इसी बीच हाल ही में उनके केस में चल रही जांच को लेकर एक रिपोर्ट इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साइकेट्रिस्ट ने खुलासा किया कि उन्हें अंकिता से ब्रेकअप का अफसोस था.

सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाओं के बाद कई पब्लिकेशन्स ने इस रिपोर्ट को हटा लिया है. बाद में, सुशांत के साइकेट्रिस्ट डॉक्टर केसरी चावड़ा (Kersi Chavda) ने फेसबुक पोस्ट में उन सभी अफवाहों को खारिज किया जिसमें उन पर अभिनेता के साथ हुई निजी बातचीत की गोपनीयता बरकरार नहीं रखे जाने का इल्जाम लगा.

डॉक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने गोपनीयता की शर्त का उल्लंघन नहीं किया है, इसके साथ उन्होंने लिखा, 'डीसीपी जोन 9... अभिषेक त्रिमुखे... जिनके सामने मैंने पूरे 3 मिनट बात की... ये स्टेटमेंट मीडिया में गई... जो सुविधाजनक पोस्ट नहीं किया गया... मैंने तो स्टेटमेंट तक नहीं दी है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'यह कमाल की बात है कि मीडिया में कितना वाहियातपन है.. जहां एक क्लाइंट और थेरेपिस्ट के बीच की आम गोनीयता के मुद्दे को अपने हिसाब से रौंदा गया. तो... डॉक्टर चावड़ा.. अप्रसिद्द व्यक्ति ने... ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों के दिलों में दर्द हो रहा है और वे दुख में हैं. डॉक्टर चावड़ा पेशेवर हैं... जिनके मूल्य हैं. डॉक्टर चावड़ा को गोपनीयता बनाए रखने के लिए जाना जाता है. मुझे उम्मीद है कि यह भी दूर तलक जाएगा.'

पोस्ट के साथ साझा किए गए स्क्रीनशॉट में पता चलता है कि पुलिस अधिकारी एक पत्रकार को बता रहे हैं कि डॉक्टर का स्टेटमेंट अभी तक रिकॉर्ड नहीं किया गया है.

अपने फेसबुक पोस्ट को खत्म करते हुए डॉक्टर ने आगे लिखा, 'शुक्र है कि डीसीपी अभिषेक जैसे पेशेवर लोग हैं... जो क्लाइंट- डॉक्टर की बातचीत के सिद्धांतों को लेकर जागरूक हैं. मेरी गुजारिश पर उन्होंने ये स्नैपशॉट मुझे भेजा है..'

पढ़ें- सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी ने एक्टर के लिए लिखा एक इमोशनल नोट

सुशांत सिंह राजपूत को उनके बांद्रा वाले फ्लैट में 14 जून को लटका हुआ पाया गया था जिसके बाद सोशल मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details