दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सुपर 30' अब गुजरात में भी टैक्स फ्री - vijay rupani

भारतीय गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन की इंस्पायरिंग स्टोरी पर बनी ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 अब देश के कई राज्यों समेत गुजरात में भी टैक्स-फ्री हो गई है.

s30

By

Published : Jul 24, 2019, 10:50 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन स्टारर हिट फिल्म सुपर 30 बिहार, राजस्थान और यूपी के बाद अब गुजरात में भी टैक्स फ्री हो गई है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

पढ़ें- 'सुपर 30' का जलवा कायम, 7 वें दिन कमा लिए हैं इतने करोड़



अभिनेता ने फिल्म के गुजरात सूबे में टैक्स फ्री होने की डिक्लेयरेशन के बाद प्रदेश के सीएम को शुक्रिया करते हुए टवीट किया, 'शुक्रिया विजय रुपाणी. फिल्म सुपर 30 को टैक्स फ्री करने की डिक्लेरेशन देकर हमारी कोशिशों को सराहने के लिए. सुपर 30 की टीम आपके इस काइंडनेस के लिए आभारी हैं.'



आपको बता दें, फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार (ऋतिक) के जीवन की कहानी है. ये फिल्म एक भारतीय गणितज्ञ द्वारा अमीर बच्चों को टॉप के इंस्टीट्यूट में कोचिंग देने से गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना खुद का इंस्टीट्यूट खोलने तक के सफर को दिखाती है.

विकास बहल द्वारा डायरेक्टेड, रिलाइंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू भी अहम रोल्स में नजर आएंगे.

मिले-जुले रिव्यूज के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सुपर 30 ने अपने पहले ही वीकेंड पर ही काफी अच्छी कमाई की थी और अब डोमेस्टिक ऑफिस पर 100 करोड़ का मैजिक नंबर पार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details