दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस फिल्म में एक साथ नज़र आएंगे सनी सिंह और फातिमा सना शेख!.... - सनी सिंह

'चश्‍मे बद्दूर 2' कॉमेडी फिल्‍म इस साल के आखिरी तक फ्लोर पर जाने की उम्‍मीद है.

sunny-fatima in the sequel of chashme baddoor 2

By

Published : May 27, 2019, 12:23 PM IST

मुंबई : पहले ऐसी खबरें थीं कि 'एंटरटेनमेंट' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्‍मों को को-डायरेक्‍ट करने के बाद भाई फरहाद के साथ साजिद सामजी सोलो डायरेक्‍टर के रूप में अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं. वहीं कहा जा रहा था कि फिल्‍म स्‍क्रिप्‍टिंग स्‍टेज में है. यह 2013 में आई फिल्‍म 'चश्‍मे बद्दूर' की लाइन पर होगी.

सूत्रों के मुताबिक डायरेक्‍टर ने स्‍क्रिप्‍ट को लॉक कर दिया है. फिल्‍म का टाइटल 'चश्‍मे बद्दूर 2' होगा और इस रोमांटिक कॉमिडी में फिल्‍म सोनू के टीटू की स्‍वीटी फेम ऐक्‍टर सनी सिंह नजर आएंगे. उनके साथ ऐक्‍ट्रेस फातिमा सना शेख को कास्‍ट किया जा सकता है.

साजिद फीमेल लीड के लिए जैकलीन फर्नांडिस से बात कर रहे थे, लेकिन बात बन नहीं पाई. सूत्र ने बताया कि 'फिल्‍म के लिए फ्रेश पेयर लिया जाना था. फिर सनी, जिनके दे दे प्‍यार दे में स्‍पेशल अपियरेंस को सराहा गया. जिसके बाद उन्हें फिल्‍म के लिए सिलेक्‍ट किया गया और अब मेकर्स फातिमा से बात कर रहे हैं. उन्‍हें उम्‍मीद है कि फातिमा इसके लिए हामी भर देंगी.'

इस कॉमेडी फिल्‍म के साल के आखिर तक फ्लोर पर जाने की उम्‍मीद है. सनी और फातिमा के अलावा मेकर्स कुछ और ऐक्‍टर्स को कास्‍ट करने के लिए उनकी तलाश कर रहे हैं. सूत्र ने आगे बताया, 'फिल्‍म की तैयारियां चल रही हैं. टीम लोकेशन्‍स को सर्च कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details