दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुनील ग्रोवर ने किया जाट आंदोलन पर आधारित सॉन्ग का टीजर रिलीज - jat movement

अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' नामक एक नए गीत का अनावरण किया है. यह गीत हिंसक जाट आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2016 में हरियाणा के लोगों ने क्या खोया, इसकी याद दिलाता है.

सुनिल ग्रोवर
सुनिल ग्रोवर

By

Published : Jan 23, 2021, 3:20 PM IST

मुंबई :अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' नामक एक नए गीत का अनावरण किया है. यह गीत हिंसक जाट आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2016 में हरियाणा के लोगों ने क्या खोया, इसकी याद दिलाता है. सुनील ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई है, जो याद दिलाता है कि 2016 में हरियाणा हार गया और हर दंगे में हम क्या हारे.

गीत आगामी डॉक्यूमेंट्री, चीर हरण में शामिल है, जो 2016 के आरक्षण विरोध के बारे में है. सुनील ने एक बयान में कहा कि यह गीत मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं हैं यह गीत याद दिलाता है कि जीवन इतना चंचल है और मानवीय संघर्ष बिना किसी वापसी के एक परिवार को परेशान कर सकता है.


पढ़ें : सुनील ग्रोवर ने बनाई कैटरीना की पेंटिंग, फोटो देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

इस खूबसूरत गीत को लॉन्च करने के लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं, जो डॉक्यूमेंट्री चीर हरण की भावनाओं के साथ गूंजता है. मैं इस त्रासदी में पीड़ित सभी लोगों के लिए प्यार, शक्ति और शांति की कामना करता हूं. सॉन्ग 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details