दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- "सीबीआई जय हो" - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में उच्चतम न्यायालय ने फैसला किया है कि इस केस की जांच अब सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की सराहना करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, "सीबीआई जय हो".

subramanian swamy hails sc verdict in sushant case
सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- "सीबीआई जय हो"

By

Published : Aug 19, 2020, 1:19 PM IST

मुंबई : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश देने की सराहना की है.

स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, "सीबीआई जय हो".

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार के दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपे.

जस्टिस हृषिकेश रॉय ने कहा कि सीबीआई न केवल पटना में दर्ज एफआईआर बल्कि इस मामले से संबंधित किसी भी अन्य एफआईआर की जांच करने में सक्षम होगी.

शीर्ष अदालत ने उल्लेख किया कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में केवल एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है, इसलिए इसमें जांच की सीमित शक्तियां थीं. जबकि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला एक पूर्ण एफआईआर है जिसे पहले ही सीबीआई को भेजा जा चुका है.

शीर्ष अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि मामले की जांच करने का आदेश अदालत ने दिया है, लिहाजा महाराष्ट्र सरकार को इस आदेश का पालन करना चाहिए और सहायता भी करनी चाहिए.

अदालत ने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता हो तो सीबीआई एक ताजा मामला दर्ज करने के लिए भी स्वतंत्र है.

पढ़ें : सुशांत मामला : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- सीबीआई करेगी केस की जांच

बता दें कि स्वामी ने 16 अगस्त को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या करार दिया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details