मुंबई : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश देने की सराहना की है.
स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, "सीबीआई जय हो".
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार के दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपे.
जस्टिस हृषिकेश रॉय ने कहा कि सीबीआई न केवल पटना में दर्ज एफआईआर बल्कि इस मामले से संबंधित किसी भी अन्य एफआईआर की जांच करने में सक्षम होगी.
शीर्ष अदालत ने उल्लेख किया कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में केवल एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है, इसलिए इसमें जांच की सीमित शक्तियां थीं. जबकि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला एक पूर्ण एफआईआर है जिसे पहले ही सीबीआई को भेजा जा चुका है.