मुंबई:अभिनेत्री आलिया भट्ट और अजय देवगन के साथ एनटीआर और राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है.
पढ़ें: दीपिका ने 'छपाक' में अपने लुक पर ऐसे की थी मेहनत, शेयर किया फेस मेकिंग वीडियो
जो कि 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है.
सूत्रों के अनुसार, फिल्म अब जुलाई 2020 में रिलीज़ नहीं होगी. फिल्म आरआरआर की टीम के करीबी सूत्रों के अनुसार, यह अक्टूबर में रिलीज होने की संभावना है.
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है.
हाल ही में, रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस, और एलिसन डूडी जैसे मशहूर कलाकार आरआरआर के साथ जुड़ गए हैं. फिल्म 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक है और इसमें फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों की कलाकारों की टुकड़ी है.
फिल्म का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है और प्रशंसकों को बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली की आरआरआर की रिलीज का इंतजार है.
बता दें कि 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण डी.वी.वि दानय्या ने किया है.