मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान को देखकर लगता है कि उन्होंने लंबे लॉकडाउन के बाद काम दोबारा शुरू कर दिया है. अगर किंग खान के वायरल वीडियो को देखें, तो पता चलता है कि जब इंडस्ट्री कोविड-19 के नए नॉर्मल को अपनाने में लगी हुई है, अभिनेता का कैमरे के साथ रोमांस शुरू हो चुका है.
एसआरके का एक वीडियो इंटरनेट पर चक्कर लगा रहा है जिसमें वह अपने सी-फेसिंग मेंशन मन्नत की बालकनी में शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. छोटे से वीडियो क्लिप में, खान ने चेकर्ड शर्ट, डेनिम की पैंटंस और शेड्स पहने हुए हैं. अभिनेता पूरे जोश के साथ कुछ डायलॉग्स बोल रहे हैं जो कि क्लिप में सुानई नहीं दे रहा है.
मजेदार बात है कि लंबे लॉकडाउन के बाद अभिनेता के लुक में थोड़ा बदलाव आया है, वीडियो में वो लंबे बालों में कमाल लग रहे हैं. खान की हालिया शूटिंग के बारे में इंटरनेट को अभी तक कुछ नहीं पता है, लेकिन फैंस के लिए तो उन्हें स्क्रीन पर दोबारा देखना ही बहुत बड़ा तोहफा है.