मुंबईः पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में आए अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान ने मदद करने की कोशिश की है.
अभिनेता की आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने एसआरके की एक और संस्था मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर राज्य के सीएम रिलीफ फंड में योगदान देने की शपथ ली है.
इसके अलावा केकेआर ने जमीनी मदद देने के लिए कुछ जरूरी इनिशिएटिव शुरू किए हैं, इनकी जानकारी टीम के ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है.
सबसे पहला इनिशिएटिव है ट्री प्लांटेशन यानि पेड़ लगाना...
जूही चावला मेहता के नेतृत्व में केकेआर प्लांट ए 6 अभियान, कोलकाता में पेड़ लगाने के लिए सालों से लगातार काम कर रहा है. केकेआर ने उन 5000 पेड़ों को रोपने और फिर से भरने की प्रतिज्ञा ली है, जिन्हें समय-समय पर चक्रवात से नुकसान पहुंचा है.
दूसरा जरूरी कदम है केकेआर सहायता वाहन...
चक्रवात ने कई लोगों को बेघर कर दिया है और मूलभूत आवश्यकताओं से रहित है, ऐसे में केकेआर सहायता वाहन पहल पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर विशेष रूप से शहरों / जिलों में प्रभावित लोगों को आवश्यक किट वितरित करने में मदद करेगी.
इन इनिशिएटिव्स के बारे में केकेआर के सीईओ और एमडी, वेंकी मैसूर ने घोषणा करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल राज्य और कोलकाता शहर कई मायनों में हमारे लिए खास रहा है. कोलकाता और पश्चिम बंगाल के लोगों ने केकेआर को गले से लगाया है और वर्षों से अपना प्यार और समर्थन देते आये है. यह प्रभावित लोगों को थोड़ी राहत प्रदान करने के लिए हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास है.'
पढ़ें- एसआरके, करीना ने की अम्फान प्रभावित लोगों के लिए दुआ
शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी अम्फान प्रभावितों के लिए दुआएं करते हुए कहा था कि जब तक हम दोबारा मुस्कराने की स्थिति में नहीं आ जाते हम सबको मजबूत बने रहना होगा.