दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'किंग खान' बनेंगे डॉ. शाहरूख खान!

4 बार के 'ऑनरेरी डॉक्टरेट' अभिनेता 'शाहरूख खान', एंटरटेंमेंट और दुनिया भर में किए गए अपने सोशल वर्क के लिए ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी द्वारा फिर से 'ऑनरेरी डॉक्टरेट' की पदवी से नवाजे जाएंगे.

shahrukh khan

By

Published : Jul 15, 2019, 5:06 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरूख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपना 27वां साल गुजार रहे हैं और इन 27 सालों में शाहरुख ने ढ़ेर सारी फिल्में की हैं और उन ढ़ेर सारी फिल्मों के लिए उन्हें ढ़ेर सारे अवार्डस भी मिले हैं. लेकिन 'किंग खान' शाहरूख खान को अवार्डस सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि उनके सोशल वेलफेयर के कामों की वजह से भी मिले है. अब इन अवॉर्डस की कड़ी में एक और अवार्ड शामिल हो गया है.

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरूख खान के पास अवार्डस की झड़ी लगी हुई है. न ही देश में बल्कि विदेशों में भी शाहरूख खान को कई बार सम्मानित किया गया है. एक बार फिर 'किंग खान' को ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी की तरफ से 'ऑनरेरी डॉक्टरेट' की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है.

'एसआरके' अभी ऑस्ट्रेलिया में 'इंडियन फिल्म फेस्टरवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम)' के अपने दौरे पर गए हुए है. इस विजिट के दौरान ही ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी 'ला ट्रोब' ने शाहरूख को अपने सर्वोच्च सम्मान-'ऑनररी डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स (ऑनरिस कौसा)' से नवाजने की पूरी तैयारी कर ली है.

ये सम्मान अभिनेता को उनके 'अंडरप्रिवलेज बच्चों को सपोर्ट करने की कोशिश', अपने फाउंडेशन 'MEER' के जरिए वुमेन एम्पावरमेंट के लिए और बतौर अभिनेता एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा.

अपनी खुशी जाहिर करते हुए शाहरूख ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि ला ट्रोब जैसी महान यूनिवर्सिटी जिसका इंडियन कल्चर के साथ पुराना रिश्ता है और जिसका महिला बराबरी को बढ़ावा देने का रिकॉर्ड रहा है. मैं इस अवॉर्ड को पाकर सच में बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और मैं बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि यूनिवर्सिटी ने मेरे काम को इतने हंबल तरीके से रिक्गनाइज किया."

अभिनेता जिन्हें विशव भर में उनके कामों के लिए रिकग्नाइज किया जा चुका है, को बंडूरा में ला ट्रोब के मेल्बर्न कैंपस में 9 अगस्त को सम्मान से नवाजा जाएगा.

शाहरूख ने हॉलीवुड की फिल्म 'द जंगल किंग' के हिंदी वर्जन के लिए 'लायन मुफासा' के कैरेक्टर के अपनी आवाज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details