दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा - अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' के निर्माताओं ने फिल्म का एक्शन पैक ट्रेलर सोमवार को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म में तीनों सुपरकॉप 'सिंघम', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' मुंबई को बचाने में लगे हुए हैं.

ETVbharat
'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी

By

Published : Mar 2, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:57 AM IST

मुंबई : रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' का एक्शन-पैक ट्रेलर सोमवार को सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया.

ट्रेलर की शुरूआत सीरीज के पहले कॉप 'सिंघम' यानि अजय देवगन की आवाज के साथ होती है जो कि अक्षय कुमार के कैरेक्टर 'सूर्यवंशी' का इंट्रो देते हैं. हेलीकॉप्टर से निलकते हुए धांसू एंट्री के साथ स्क्रीन पर कॉप अवतार में नजर आते हैं सूर्यवंशी उर्फ अक्षय कुमार.

इसके साथ शुरू होता है लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल्स को खोजने का मिशन, जिसमें ढेर सारा एक्शन है और बीच में कैटरीना कैफ जो कि सूर्यवंशी की पत्नी हैं, उनके साथ थोड़ा रोमांस और बहुत सारा ड्रामा.

एक्शन पैक ट्रेलर और शानदार हो जाता है जब दरवाजा तोड़ते हुए पुलिस की जीप पर बैठकर दूसरा सुपरकॉप सिम्बा यानि रणवीर सिंह एंट्री लेते हैं और जब ये दोनों और मुसीबत में फंस जाते हैं तौ सुपरकॉप सिंघम का आना तो बनता ही है.

ट्रेलर में रणवीर सिंह, अजय की एंट्री से पहले बोलते हैं, 'पूरी पब्लिक को पता है कि कौन आने वाला है.' फिर वहीं पुराने अंदाज में पुलिस जीप घुमाते हुए एंट्री करते हैं 'सिंघम'.

इसके तुरंत बाद एक शॉट है, जिसमें सूर्यवंशी बोलते हैं, 'तू हमेशा गाड़ी घुमाके क्यों आता है.' इस पर सिंघम का जवाब होता है, 'तू भी तो हमेशा हेलीकॉप्टर पर लटक के आता है.'

इस नोंक-झोंक के बीच में सिम्बा बोलता है, 'किसकी बड़ी है.. एंट्री क्या फर्क पड़ता है चलो अब...'

और फिर तीनों एक साथ बंदूक लिए दुश्मनों पर अटैक करते हैं और इस बार कैटरीना कैफ भी उनके साथ होती हैं.

ट्रेलर में जैकी श्रॉफ के किरदार की झलक भी दिखाई गई है जो कि विलन का रोल निभा रहे हैं.

फिल्म सिलेक्शन पर बोले आयुष्मान- 'अलग तरह की फिल्में करता रहूंगा'

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की यह चौथी फिल्म हैं. इसे केप ऑप गुड फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शन्स, रिलाइंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने मिलकर निर्मित किया है.

फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और फिल्म शुक्रवार को नहीं मंगलवार को रिलीज होगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details