मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने अपने पिता और अभिनेता आदित्य पंचोली का सालों पहले कंगना रनौत के साथ हुए रिलेशनशिप के बारे में अपनी बात कही है. सूरज ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता ने इसे आपस में सुलझा लिया है.
पढ़ें: 'सैटेलाइट शंकर' ट्रेलर रिलीजः सूरज पंचोली ने दिखाया एक्टिंग का जौहर
इस बारे में बताते हुए सूरज ने कहा, 'यह उनका अपना मुद्दा था. मैं इसमें शामिल नहीं हुआ हूं, मैंने अपना अधिकांश समय अपने दादा-दादी के साथ बिताया है. मुझे लगता है कि यह मेरे माता-पिता के बीच का एक निजी मामला था और उन्होंने इसे सुलझा लिया है. हर कोई जीवन में उतार-चढ़ाव से गुजरता है. मैं उन चीजों के बारे में बहुत खुश नहीं हूं, जो हुई हैं. लेकिन यही जीवन है.' सूरज ने कहा कि उनकी मां जरीना वहाब पिता आदित्य पंचोली से ज्यादा मजबूत हैं.
इस बारे में बताते हुए सूरज ने कहा, 'मेरी मां अभी भी पिता से मजबूत है और यह बात मेरे पिता भी जानते हैं. मेरी मां अभी भी उनसे अधिक मजबूत है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सूरज ने 2015 में फिल्म 'हीरो' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब वह फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' में नजर आएंगे. इन दो फिल्मों के बीच कुल चार साल का अंतर रहा हैं. इस पर सूरज पंचोली ने कहा कि वह सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे. इस बारे में बताते हुए सूरज ने कहा, 'मैंने 'हीरो' के बाद बहुत सारी स्क्रिप्ट सुनीं, लेकिन किसी भी फिल्म को करने जैसा महसूस नहीं किया. मुझे लगता है कि अच्छी चीजों में समय लगता है और अब मैं यहां हूं.' इरफान कमल द्वारा निर्देशित 'सैटेलाइट शंकर' 8 नवंबर को रिलीज होने की उम्मीद है.
सूरज पंचोली का नाम जिया खान मर्डर में भी आया था और अब उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा हैं. उनके और जिया खान के बीच अफेयर होने की भी बात कही जा रही हैं.