मुंबईः बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वीडियो साझा किया और म्यूजिक इंडस्ट्री में चलने वाले माफिया पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आत्महत्या की खबर आ सकती है.
सिंगर का यह वीडियो सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या करने के बाद सामने आया है. सोनू ने वीडियो में इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ होने वाले व्यवहार पर भी खुलकर सवाल खड़ा किया और म्यूजिक कंपनियों को इंसान बनने की सलाह दी.
सोनू ने कहा, 'मैं इस वीलॉग से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री से. क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक कंपोजर के बारे में भी. या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं. क्योंकि म्यूजिक इंडस्ट्री का जो माहौल है हमारे देश में, फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है दुर्भाग्य से. मैं समझ सकता हूं कि बिजनेस करना जरूरी है लोगों के लिए. सभी को लगता है कि वो बिजनेस को रूल करें. मैं लकी था कि बहुत कम उम्र में आ गया था तो मैं इस चंगुल से निकल गया. लेकिन जो नए बच्चे आए हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है.'
निगम ने आगे बताया, 'मैं सबसे बात करता हूं. कितने लड़के-लड़कियां मुझसे इस बारे में बात करते हैं. वो बच्चे हैं, परेशान हैं वो कि निर्माता काम करना चाहते हैं, निर्देशक काम करना चाहते हैं, म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहते हैं लेकिन म्यूजिक कंपनी बोलेगी कि ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है. मैं समझ सकता हूं कि आपलोग बहुत बड़े हैं, आपलोग म्यूजिक इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं कि रेडियो में क्या बजेगा, फिल्मों में.. लेकिन ऐसा मत कीजिए. दुआ बद्दुआ बहुत बड़ी चीज होती है. ये ठीक नहीं है. ये जो दो लोगों के हाथों में ताकत है ना, दो लोग हैं बस म्यूजिक इंडस्ट्री के, दो कंपनी है. उनके हाथों में ताकत है कि वो तय करें कि इसको गवाओ, इसको मत गवाओ..'