'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर रिलीज, इस मर्ज की दवा देती नज़र आईं सोनाक्षी... - varun sharma
सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. जो मजेदार और ह्यूमर से भरपूर है. फिल्म को शिल्पी दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का सबजेक्ट नया और यूनिक है. फिल्म में आपको रैपर बादशाह भी नज़र आएंगे.
मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में नज़र आने वाली हैं. बीते दिन ही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ था. इसी कड़ी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जो काफी मजेदार और ह्यूमर से भरपूर नज़र आ रहा है.
'खानदानी शफाखाना' गुप्त ज्ञान की बातें सार्वजनिक करने की कहानी कहने वाली फिल्म दिखती है. फिल्म में सेक्स के मुद्दे को उठाया गया है, लेकिन थोड़ा अलग हटकर.
ट्रेलर की शुरूआत हिंदी सिनेमा में आर्यपुत्र का वीर्यदान लेकर आने वाले अन्नू कपूर से होती है. मामाजी के निधन की सूचना के साथ जानकारी ये है कि उनका खानदानी शफाखाना बेबी बेदी यानि सोनाक्षी को मिलने वाला है. शर्त ये है कि बेबी को ये गुप्त रोग क्लीनिक छह महीने खुद चलाना होगा.
अब सोनाक्षी सेक्स की समस्या की दवाई बेचने निकलती हैं, लेकिन शर्म के कारण कोई इस मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहता. इसके बाद सोनाक्षी फैसला लेती हैं कि इस मुद्दे पर खुल कर बात होनी चाहिए और वह इसी प्रयास में लगी दिखाई देती हैं.
ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरुण शर्मा भी हैं. ट्रेलर देखकर समझ आता है कि वरुण, सोनाक्षी के भाई के रोल में हैं. दोनों की भाई-बहन वाली केमिस्ट्री कमाल की बन पड़ी है.
फिल्म में आपको रैपर बादशाह भी नज़र आएंगे. बतौर अभिनेता हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे रैपर बादशाह की एंट्री ट्रेलर का हाईप्वाइंट है. फिल्म 'खानदानी शफाखाना' 26 जुलाई को रिलीज होगी.