दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'खानदानी शफाखाना' की रिलीज डेट में बदलाव, अब 'जबरिया जोड़ी' से होगा टकराव - varun sharma

सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. 26 जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 2 अगस्त को रिलीज होगी. शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण शर्मा और रैपर बादशाह भी मुख्य किरदारों में हैं.

khandani shafakhana release date

By

Published : Jun 27, 2019, 5:19 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का मजेदार ट्रेलर बीते दिनों ही रिलीज किया गया. जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसकी डेट में बदलाव किया गया है.

जी हां, फिल्म अब 26 जुलाई को रिलीज न होकर 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सोनाक्षी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज डेट के बदलने की जानकारी दी. सोनाक्षी ने लिखा, "जनहित में जारी एक सूचना, 'खानदानी शफाखाना' अब हक से खुलेगा 2 अगस्त को।"

शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण शर्मा और रैपर बादशाह भी मुख्य किरदारों में हैं.गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टकराव परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' से होगा. जिसकी रिलीज डेट में कई बदलाव हो चुके हैं. पहले ये फिल्म 17 मई को रिलीज होने वाली थी, जिसके बाद इसकी डेट बदलकर 12 जुलाई की गई, लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' के साथ हो रहे क्लैश के चलते अब इसकी रिलीज डेट 2 अगस्त कर दी गई है. एकता कपूर ने कुछ वक्त पहले ही इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी दी थी.
ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में फिर से बदलाव किया जाता है या नहीं? और अगर दोनों साथ में रिलीज होती हैं तो कौन सी फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब होगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details