हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बीते दिनों से खबर चल रही है कि उनपर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. सोनाक्षी पर आरोप है कि उन्हें दिल्ली में एक इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वह हुई नहीं. इस इवेंट के लिए सोनाक्षी को एडवांस 28 लाख रुपये बतौर फीस भी दी गई थी. सोनाक्षी के इवेंट में नहीं पहुंचने के बाद शिकायतकर्ता ने एक्ट्रेस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया था. इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. इधर, अब इस पूरे मामले पर सोनाक्षी ने चुप्पी तोड़ी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा को अप्रैल में मुरादाबाद कोर्ट में होने के लिए कहा गया है. वहीं, इस सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले पर बयान जारी कर रहा है, 'कुछ दिनों से बिना किसी पुष्टि के मेरे खिलाफ मीडिया में गैर-जमानती वारंट जारी होने की खबरे चल रही हैं, ये खबर पूरी तरह से बनाई हुई हैं, मुझे फंसाया जा रहा है, यह किसी तुच्छ इंसान का काम है, जिसकी कोशिश मुझे परेशान करने की है, मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि इस फर्जी खबर को ना फैलाएं, क्योंकि मेरे खिलाफ इस तरह की खबरें फैलाने वाला शख्स सस्ती पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहा है'.