हैदराबाद : सिंगर सोना महापात्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करके ट्विटर से अपील की है कि अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर एडवर्टाइज न करें. बता दें कि सोना मोहापात्रा ने जो स्क्रीनशॉट अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. उसमें बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान का ट्विटर हैंडल दिखाई दे रहा है.
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' के रैप करने का ट्वीट कर जानकारी दी है. सलमान खान द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट में कैटरीना कैफ भी साथ दिखाई दे रही हैं. हालांकि सलमान खान को सोना महापात्रा ट्विटर पर फॉलो नहीं करती.
Pic- Official Instagram Account
सोना महापात्रा ने ट्वीट किया है कि 'डियर ट्विटर, मैं इस व्यक्ति को फॉलो नहीं करती और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर अपने एडवरटाइजमेंट ट्वीट न करें.' सोना महापात्रा एक मशहूर इंडियन सिंगर हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड सॉन्ग गाए हैं. उड़ीसा के कटक में जन्मी सोना मोहपात्रा के ट्विटर पर 1 लाख 45 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
सोना महापात्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भुवनेश्वर से पूरी की है. उसके बाद उन्होंने कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक में डिग्री ली. उन्होंने सिंबोसिस से एमबीए की डिग्री हासिल की है. एमबीए में डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने पैराशूट और मेडिकर जैसी कंपनियों में बतौर ब्रांड मैनेजर काम किया. सोना महापात्रा की शादी फिल्म संगीतकार और संगीत निर्देशक राम संपत से हुई है.