कोलकाता : लोकप्रिय पार्श्व गायक अमित कुमार ने 1970, 1980 और 1990 के दशक में लोकप्रिय रहे अपने गीतों के फिर से रिकॉर्ड किए गए डिजिटल कवर संस्करण की श्रृंखला जारी की है.
दिवंगत प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार (68) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि उनके कई प्रशंसक उनसे उनके फेसबुक पेज के जरिए अनुरोध कर रहे थे कि वह अपने लोकप्रिय गीत गाएं.
ये भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन ने अपने स्टाफ और उनके परिवारों का कराया टीकाकरण
ईद के मौके पर जारी उनके तीन गीत यूट्यूब पर हिट हो गए हैं. अमित कुमार ने कहा, 'पिछले डेढ़ साल से मौजूदा हालात में मंच पर प्रस्तुति देना संभव नहीं है, इसलिए मैंने अन्य लोगों के अनुरोध पर अपने गाने चुने और उन्हें फिर से रिकॉर्ड किया.'