दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शहीद विक्रम बत्रा की बायोपिक में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा - vishnu vardhan

सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' में अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में सिद्धार्थ 'शेरशाह' के किरदार को निभाएंगे. विष्णुवर्धन के निर्दैशन में बन रही फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

शहीद विक्रम बत्रा की बायोपिक में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

By

Published : Jul 26, 2019, 5:54 PM IST

मुंबई:शुक्रवार को कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया.

इस मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि वह विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' में उनके किरदार को निभाते नज़र आएंगे.

सिद्धार्थ ने कहा, 'वह उनके किरदार के साथ पूरा न्याय कर शहीद के परिवार को खुश करना चाहते हैं.'

कप्तान विक्रम बत्रा ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी को राष्ट्रसेवा में लगा दी.

उनकी बहादुरी की वजह से उन्हें 'शेरशाह' कहा जाता था.

कियारा आडवाणी भी इस बायोपिक में सिद्धार्थ के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी.

सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, 'विक्रम बत्रा के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, स्क्रीन पर एक असली हीरो का किरदार जिसे 'शेरशाह' का शीर्षक दिया गया है.'

कारगिल युद्ध के इस नायक को उनके शहीद होने के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है.

सिद्धार्थ के लिए उनके किरदार को निभाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि सिद्धार्थ को ऐसा लगता है कि उनके कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

सिद्धार्थ ने कहा, 'पर्दे पर उनके शौर्य को दिखाना रोचक से कहीं अधिक बड़ी जिम्मेदारी है.

उन्होंने हमारे वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, इसलिए मैं इस परियोजना को यूं ही नहीं ले सकता.

मैं उनके माता-पिता और उनके भाई से मिला, वे भावनात्मक तौर पर उनसे काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं.

मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा.

व्यवसायिक पहलू के अलावा मुझे उम्मीद है कि हम एक ऐसी फिल्म बनाए जो मिस्टर बत्रा के शौर्य के साथ न्याय कर सके और आखिरकार जो उनके परिवार को खुश कर सके.'

करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन हैं और इसकी कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है.

फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details