दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक बार फिर बागी सीरीज में होने जा रही है श्रद्धा की वापसी - टाइगर श्रॉफ

हैदराबद: बागी सीरीज़ में एक बार फिर श्रद्धा कपूर की एंट्री हो गई है. जी हां 'बागी 3' के लिए साजिद नाडियाडवाला ने टाईगर श्रॉफ के अपोज़िट श्रद्धा कपूर को लेने का फैसला किया है.

baaghi3

By

Published : Feb 12, 2019, 12:06 PM IST

फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा चुकी है लेकिन रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

साल 2016 में आई फ‍िल्‍म बागी में श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के अपोजिट लीड रोल में थीं. इस फिल्म में श्रद्धा को काफी पसंद किया गया. इसके बाद साल 2018 में आई 'बागी 2' में द‍िशा पाटनी नज़र आईं. अब एक बार फ‍िर बागी सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म 'बागी 3' में श्रद्धा की एंट्री हो गई है.

अब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के बीच चल रहे रिश्ते के बारे में तो सबको पता ही है. यही वजह थी कि 'बागी 2' में टाइगर के अपोजिट दिशा पाटनी को कास्‍ट किया गया. हालांकि जब ये फ‍िल्‍म रिलीज हुई तो टाइगर श्रॉफ के एक्‍शन की चर्चा तो खूब हुई, लेकिन दिशा पाटनी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. यही वजह रही कि मेकर्स ने टाइगर दिशा की जोड़ी को बदलने का मन बनाया. अब श्रद्धा फिर लौट रही हैं.

फिलहाल इन दिनों श्रद्धा एबीसीडी 3 की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म में वो वरुण धवन के साथ नज़र आने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details