हैदराबाद :पोर्न फिल्म मामले से जुड़े आरोपी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते बुधवार निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी. राज की गिरफ्तारी के बाद कई मॉडल और एक्ट्रेसेज राज पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. अब इस मामले में मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) खुलकर बोली हैं. शर्लिन ने राज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ के लिए समन भेजा था. शर्लिन पुलिस के सामने पेश हुईं और अपने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 में उन्होंने राज कुंद्रा खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें : Birthday Special Sanjay Dutt : बॉलीवुड का वह 'खलनायक' जो असल जिंदगी में हीरो है
शर्लिन के एफआईआर दर्ज कराने के बाद राज पर आईपीसी की धारा 384, 415, 504, 506, 35ए (बी)(डी) और 509 और आईटी अधिनियम 2008 की 67, 67ए धारा और आईआरडब्य्लूए 1986 के तहत मामले दर्ज किए गए.