दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शर्लिन चोपड़ा का आरोप, राज कुंद्रा ने की थी जोर-जबरदस्ती, बचने के लिए बाथरूम में छिपी - बचने के लिए बाथरूम में छिपी

शर्लिन चोपड़ा ने इसके बाद बहुत चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा ने उनके साथ फिर जोर-जबरदस्ती की और वह उन्हें धक्का मारकर बाथरूम में भाग गई थी और खुद को बचाया था.

शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

By

Published : Jul 29, 2021, 2:51 PM IST

हैदराबाद :पोर्न फिल्म मामले से जुड़े आरोपी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते बुधवार निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी. राज की गिरफ्तारी के बाद कई मॉडल और एक्ट्रेसेज राज पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. अब इस मामले में मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) खुलकर बोली हैं. शर्लिन ने राज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ के लिए समन भेजा था. शर्लिन पुलिस के सामने पेश हुईं और अपने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 में उन्होंने राज कुंद्रा खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें : Birthday Special Sanjay Dutt : बॉलीवुड का वह 'खलनायक' जो असल जिंदगी में हीरो है

शर्लिन के एफआईआर दर्ज कराने के बाद राज पर आईपीसी की धारा 384, 415, 504, 506, 35ए (बी)(डी) और 509 और आईटी अधिनियम 2008 की 67, 67ए धारा और आईआरडब्य्लूए 1986 के तहत मामले दर्ज किए गए.

शर्लिन ने बताया कि साल 2019 की शुरुआत में राज कुंद्रा ने उनके बिजनेस मैनेजर को बुलाया और एक ऑफर के बारे में बताया था. वहीं, मार्च 2019 में बिजनेस मीटिंग के बाद, शर्लिन के मुताबिक राज उन्हें बिन बताए घर आ गये थे.

जबरन की किस करने की कोशिश

शर्लिन का आरोप है कि उस वक्त राज कुंद्रा उन्हें जबरन किस करने लगे थे और उन्होंने इसका विरोध भी किया था. शर्लिन ने यह भी दावा किया कि प्लेजर के लिए उन्हें किसी शादीशुदा आदमी से संबंध बनाने का शौक नहीं, तो इस पर राज ने उनसे कहा कि उनकी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) से अनबन रहती है और वह घर पर अधिकतर समय तनाव में ही रहते हैं.

शर्लिन चोपड़ा ने इसके बाद बहुत चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा ने उनके साथ फिर जोर-जबरदस्ती की और वह उन्हें धक्का मारकर बाथरूम में भाग गई थी और खुद को बचाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details