पटना : अभिनेता शेखर सुमन इन दिनों पटना में हैं. बीते दिन यानि कल उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की.
सुशांत के घर पहुंचे शेखर सुमन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. परिजनों से मिलकर शेखर ने उन्हें सांत्वना भी दी. वहीं, उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कई बड़े खुलासे किए और कहा कि बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म नहीं, अंडरवर्ल्ड चल रहा है.'
आज शेखर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों की मुलाकात काफी लंबी चली है. शेखर पिछले दो दिनों से पटना में हैं.
दोनों में कई मुद्दों को लेकर चर्चा बताया जा रहा है. कोरोना वायरस के साथ-साथ साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत की खबर है.
बता दें सुशांत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग तेजी से बढ़ रही हैं. शेखर सुमन ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. शेखर के अलावा भी कई स्टार्स ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की.
पढ़ें : शेखर सुमन ने की सुशांत के परिवार से मुलाकात, बॉलीवुड को बताया 'अंडरवर्ल्ड का खेल'
शेखर से पहले रवि शंकर प्रसाद, नाना पाटेकर, अक्षरा सिंह, रतन राजपूत, तेजस्वी प्रताप यादव और मनोज तिवारी आदि पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिले हैं.