दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शेखर कपूर करेंगे बॉलीवुड में डायरेक्टर के तौर पर वापसी

'मिस्टर इंडिया', 'बैंडिट क्वीन' और 'एलिजाबेथ' जैसी कमाल की हिट फिल्में देने के बाद, एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अब अपने 70 की उम्र में 'इबीस ट्रायोलॉजी' के साथ स्क्रीन पर लौटने के लिए फिर से तैयार हैं.

Shekhar Kapur to return to showbiz as director
Shekhar Kapur to return to showbiz as director

By

Published : Dec 4, 2019, 8:39 PM IST

मुंबईः शेखर कपूर 73 वर्ष की उम्र में नए प्रोजेक्ट के साथ बतौर डायरेक्टर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

फिल्ममेकर 'एलिजाबेथ' के राइटर माइकल हिर्स्ट के साथ दोबारा एक नई सीरीज के लिए काम करने वाले हैं. 'इबीस ट्रायोलॉजी' टाइटल वाली सीरीज अमिताव घोष की हिस्टोरिकल फिक्शन ट्रायोलॉजी नॉवल पर आधारित है.

अपकमिंग ट्रयोलॉजी के बारे में उत्सुकता जाहिर करते हुए कपूर ने ट्वीट किया, 'इबीस ट्रायोलॉजी की माइकल हिर्स्ट की स्क्रिप्ट को देखर कर बहुत एक्साइटेड हूं. माइकल और मैंने आखिरी बार एलिजाबेथ में काम किया था, और तब से वह टीवी पर दुनिया का सबसे सक्सेसफुल सीरीज राइटर बन गया है.'

हिर्स्ट, जो 'वाइकिंग्स' और 'द ट्यूडॉर्स' नामक शो में अपने उम्दा काम के लिए जाने जाते हैं, वह इबीस ट्रायोलॉजी के लिए स्क्रीनप्ले का ड्राफ्ट लिखेंगे.

पढ़ें- फिल्ममेकर की रेप पर बेहुदा सलाहः रेप में सहयोग के लिए औरतों को कॉन्डम रखना चाहिए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेखर कपूर की अपकमिंग डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट एक सीरीज अडेप्टेशन है जो अफीम युद्ध को शामिल करते हुए ब्रिटेन, इंडिया और चाइना के बीच हो रहे ड्रग्स ट्रेड के बैकड्रॉप में अलग-अलग किस्म के कैरेक्टर्स को दर्शाएगी.

स्टोरी के बारे में एक झलक देते हुए, कपूर ने कहा, 'अमिताव घोष की किताब बहुत ही बेहतरीन तरीके से अफीम की बहुत बड़ी और भावुक कहानी को सामने लाई है, इंडिया में इसकी शुरूआत से जहां यह उगता था और फिर चाइना जहां इसे ड्रग माफिया द्वारा भेजा जाता था.'

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'कहानी में इंडिया से दुनिया भर की कॉलोनियों में भेजे जा रहे बंधुआ मजदूरों के बारे में भी बताती है जिसमें आधुनिक इतिहास के बनने के दौर में इंडिया, अमेरिका और चाइना के लोगों की रोचक कहानी शामिल हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details