दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शनाया कपूर करने वाली हैं बॉलीवुड में एंट्री, एंक्टिग नहीं करेंगी ये काम..... - अनिल कपूर

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों के बच्चों के डेब्यू का ट्रेंड चल रहा है. इस लिस्ट में अब संजय कपूर, महीप कूपर की बेटी शनाया कपूर का नाम भी जुड़़ गया है. वह फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है, लेकिन बतौत असिस्टेंट. इसकी जानकारी महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

सौ.इंस्टाग्राम।

By

Published : Feb 18, 2019, 8:40 PM IST

हैदराबाद :जाह्नवी कपूर के बाद एक और कपूर गर्ल बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं और उनका जाह्नवी से गहरा कनेक्शन है. यहां हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की.


जी हां, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड में अपने कदम जमाने जा रही हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.


शनाया की मां महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति संजय कपूर और बेटी शनाया की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेटी बेटी शनाया दो सप्ताह के लिए लखनऊ निकल चुकी हैं. वह वहां पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करेंगी.'

सौ.इंस्टाग्राम।


बता दें कि शनाया और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं, लेकिन सुहाना से पहले शनाया ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पारी शुरू कर दी है.


पिछले साल संजय कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शनाया एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वह इसके लिए खूब मेहनत भी कर रही हैं.


उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर संजय ने कहा कि मैं नहीं जानता कि वह कब डेब्यू करेंगी. उन्होंने अभी अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की हैं. शनाया ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है. उन्होंने बताया- मैं शनाया को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं. उनका इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट है. कुछ चीजें ऐसी होती है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर होती है. वह यंग है और वह बाहर फिल्म देखने या फिर घूमने भी जाएंगी. उन्हें अब कमरे में लॉक तो नहीं किया जा सकता है वो भी सिर्फ इसलिए कि कोई फोटोग्राफर उनकी फोटो क्लिक कर लेगा.


बात करें संजय कपूर की तो संजय इन दिनों अभिषेक शर्मा की 'जोया फैक्टर' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वह सोनम कपूर के पिता के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म इस साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details