दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाल्मली ने जारी किया अपना पहला अंग्रेजी गाना 'रेगुलर' - पॉप सिंगर शाल्मली इंग्लिश सॉन्ग रेगुलर

पॉप सिंगर शाल्मली अपने फर्स्ट सिंगल इंग्लिश सॉन्ग के साथ तैयार हैं. गाने का टाइटल है रेगुलर. खास बात यह है कि शाल्मली ने इसे लॉकडाउन की अवधि के दौरान लिखा और कम्पोज किया है.

Shalmali first English single Regular
Shalmali first English single Regular

By

Published : Jul 21, 2020, 7:35 PM IST

मुंबई: पॉप गायिका शाल्मली ने अपना पहला सिंगल इंग्लिश सॉन्ग जारी किया है, जो कि अपने आप में पहला ऐसा गाना है जिसे उन्होंने लॉकडाउन की अवधि के दौरान लिखा और कम्पोज किया है.

गाने का शीर्षक 'रेगुलर' है. इसके पहले ड्राफ्ट को लिखने और कम्पोज करने की अवधि के कुछ दिनों के बाद सनी एमआर इसमें म्यूजिक प्रोड्यूसर के रूप में शामिल हुए.

गाने के बारे में शाल्मली कहती हैं, "जब से मैं संगीत के क्षेत्र में आई हूं, तब से अपने खुद के गानों को लिखने और कम्पोज करने में मेरी रुचि रही है. लॉकडाउन में मैंने इस गीत को शुरू से लेकर अंत तक पूरा लिख डाला तो ऐसा लगा कि पहले रिलीज करने के लिए यह सही गाना है. गीत को लिखने का काम दो दिन में ही हो गया और इसके बाद कुछ समय के लिए मैं गाने के बारे में भूल ही गई. कभी-कभार मैं अपने कम्प्यूटर पर बैठकर गानों को देखती रहती हूं और तभी एक दिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे सनी से इसे प्रोड्यूस करवाकर रिलीज के लिए आगे ले जाना होगा."

वह आगे कहती हैं, "मैं कह सकती हूं कि 'रेगुलर' एक जुनूनी गाना है, चाहे वह इस प्रोजेक्ट की बात हो या गाने के इमोशन की. अनजाने में ही मैंने अमेल लैरीयक्स, एंडरसन पाक, सोलांजे और बियॉन्से जैसे कलाकारों से प्रेरणा ली, जिनकी झलक गाने में यदाकदा मिल जाएगी. कहने की जरूरत नहीं है कि मेरा यह नया एकल गाना 'रेगुलर' मेरे नियमित गानों से काफी अलग है इसलिए दुनिया के साथ इसे साझा करने के लिए मैं उत्साहित हूं."

इस साल की शुरुआत में, शाल्मली ने "कल्ले कल्ले" रिलीज़ किया था.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details