हैदराबाद : पॉप सिंगर शकीरा एक इंटरनेशनल पर्सनैलिटी हैं. उनके गाने और अंदाज को लोग खूब पसंद करते हैं. शकीरा एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं. अब शकीरा से जुड़ी एक खबर आई है, जो लोगों का शत-प्रतिशत मनोरंजन कर रही है. दरअसल, एक इंडियन गर्ल टिक टॉकर ने उस वक्त समा बांध दिया, जब उसने शकीरा की आवाज में एक पिज्जा ऑर्डर किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस वीडियो पर शकीरा का मजेदार रिप्लाई भी आया है.
दरअसल, इंडियन टिक टॉकर शुभा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुभा पॉप सिंगर शकीरा के अंदाज में उनका ही सुपरहिट गाना 'वेनएवर वेनएवर' गाकर पिज्जा ऑर्डर कर रही हैं. इस वीडियो में शुभा फुल मस्ती में दिख रही हैं. उससे भी मजेदार बात तब हुई, जब शकीरा की नजर इस वीडियो पर पड़ी. फिर क्या था, शकीरा को शुभा का यह अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने शुभा के इस वीडियो पर ड्यूट बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया.
शकीरा ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'हैलो शुभा, कृप्या मुझे एक ऑर्डर मिल सकता है?' बता दें, इस ड्यूट वीडियो में पॉप सिंगर खुद भी गाती दिख रही हैं. अब शकीरा और शुभा के फैंस इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.