दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गौरी खान ने घर मन्नत के अंदर का बताया सच - house mannat

शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने बताया कि उनके खूबसूरत लग्जरी हाउस मन्नत के अंदर कैसा माहौल रहता है.

shahrukh wife reveals inside activities of her house mannat

By

Published : Aug 6, 2019, 11:09 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सितारों के फैंस अक्सर ये जानने के लिए बेकरार होते हैं आखिर उनके ये फेवरेट सुपरस्टार्स कैसे रहते हैं. जिसे जानने की उत्सुकता हर आम आदमी में हमेशा रहती है. वहीं अगर बात हो किंग शाहरुख खान की तो इंट्रेस्ट और बढ़ जाता है.

दरअसल, किंग खान की वाइफ गौरी खान हाल ही में एक फैशन मैगजीन के कवर पर नजर आई. वहीं इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके खूबसूरत घर के अंदर क्या होता रहता है. गौरी ने बताया कि घर पर हमेशा शोर होता है और इसकी वजह उनके सबसे छोटे बेटे अबराम हैं.

बातों-बातों में उन्होंने बताया कि उनके घर पर कोई नियम कायदे नहीं हैं, जब भी उनके बच्चे स्कूल से वापस आते हैं तो वह हमेशा घर पर ही होती हैं. गौरा का मनना है कि यह बच्चों की परवरिश का अहम हिस्सा है.

इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि उनके शानदार घर को सजाने में घर के हर सदस्य का योगदान है और सबने अपना एक अलग स्पेस क्रिएट किया है. यह लग्जरी घर के समुद्र के सामने है और इस शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी को गिफ्ट किया था. अब यह जगह मुंबई के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details