हैदराबाद :शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनके चहेते स्टार 'किंग खान' ने एक बार फिर फिल्म 'पठान' पर काम करना शुरू कर दिया है. शाहरुख ने बीते कई दिनों से बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में जेल जाने पर काम से दूरी बना ली थी. अब 'पठान' के सेट से शाहरुख खान की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले भी एक्टर की एक तस्वीर वायरल हुई थी.
वायरल हो रही ये तस्वीर मुंबई में 'पठान' के सेट की बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख खान फुल स्लीव ब्लैक टी-शर्ट और चश्मा पहने दिख रहे हैं. बता दें, शाहरुख ने अभी तक पठान का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.
'किंग खान' बीते काफी समय से फिल्म 'पठान' के काम में जुटे हुए हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में होंगे. हाल ही में सलमान खान के इस फिल्म से जुड़ने की खबर सामने आई थी.