मुंबई : हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम' से जुड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
अमेरिका की पॉप सिंगर लेडी गागा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ऑनलाइन कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम' की घोषणा की है.
इस कॉन्सर्ट से फंड जुटाया जाएगा, जिससे दुनियाभर के जरूरतमंदों की मदद की जाएगी. शाहरुख के साथ-साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इससे जुड़ रही हैं.
डब्ल्यूएचओ की मदद के लिए होने वाले इस कॉन्सर्ट में लेडी गागा के अलावा क्रिस मार्टिन, एड्डी वेडर, एल्टन जॉन, जॉन लीजेंड, लीजो, जे बाल्विन, स्टीवी वंडर, बिली जो आर्मस्ट्रांग, एंड्रिया बॉसेली, कीथ अर्बन जैसे कई और कलाकार प्रस्तुति देंगे.
अमेरिका के लोकप्रिय टॉक शो के होस्ट जिमी फॉलन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्टबिल इस शो को होस्ट करेंगे. इस कॉन्सर्ट का प्रसारण 18 अप्रैल को अमेरिका के टीवी नेटवर्क एबीसी, सीबीसी और एनबीसी पर एक साथ किया जाएगा, साथ ही इसका प्रसारण ऑनलाइन भी होगा. लेडी गागा का यह कदम कोरोना पीड़ितों को बचाने और इस वायरस से लड़ने में डब्ल्यूएचओ की मदद करेगा.
बता दें, शाहरुख और प्रियंका कोरोना से लड़ने में आर्थिक तौर पर भारत सरकार की मदद पहले ही कर चुके हैं.
कोरोना वायरस की लड़ाई में शाहरुख ने भारत सरकार की आर्थिक मदद तो पहले ही की है. साथ ही शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपना व्यक्तिगत ऑफिस बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की मदद के लिए खोल दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार को दान देने के अलावा दिल्ली की सरकार और पश्चिमी बंगाल की सरकार को भी आर्थिक सहायता दी है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड, यूनिसेफ, फीडिंग अमेरिका और गूंज जैसी कई और संस्थाओं को दान दिया है.
(इनपुट-एएनआई)