दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जर्सी' की शूटिंग के लिए जल्द उत्तराखंड जाएंगे शाहिद कपूर - शूटिंग के लिए शाहिद कपूर देहरादून आएगें

अभिनेता शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए आगामी 30 सितंबर उत्तराखंड पहुंचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए 30 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक शाहिद उत्तराखंड में ही रहेंगे.

shahid kapoor will arrive in dehradun for film shooting jersey
'जर्सी' की शूटिंग के लिए जल्द देहरादून जाएंगे शाहिद कपूर

By

Published : Sep 22, 2020, 4:55 PM IST

देहरादून : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए आगामी 30 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे.

बता दें, कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत प्रदेश में एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू होने जा रही है.

मालूम हो, इससे पहले शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' और 'कबीर सिंह' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ चुके हैं. वहीं, यह तीसरी बार है जब वह अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए आगामी 30 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर उत्तराखंड में ही रहेंगे. इस दौरान देहरादून, मसूरी और आसपास के अन्य इलाकों में फिल्म के अलग-अलग दृश्य फिल्माए जाएंगे.

पढ़ें : टाइगर का डेब्यू सॉन्ग 'अनबिलिवेबल' रिलीज, जमकर तारीफ कर रहे फैंस

फिल्म 'जर्सी' में शाहिद कपूर अर्जुन नाम के एक युवक का किरदार निभा रहे हैं. जो एक रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. जो पिछले साल आई फिल्म 'बाटला हाउस' में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details