दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद कपूर ने बेटे संग शेयर की तस्वीर पर दिल हार रहे फैंस की नहीं हट रही नजर - जैन शाहिद की शादी की फोटो वायरल

अब शाहिद ने शनिवार को अपने बेटे जैन कपूर के साथ फनटेस्टिक फोटो शेयर की है, जिसे देखते ही दिल खुश हो रहा है.

shahid kapoor
शाहिद कपूर

By

Published : Mar 5, 2022, 2:41 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर ने अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वहीं, बीते दिनों उन्होंने अपनी सौतेली बहन की शादी की थी. इस दौरान शाहिद का पूरा परिवार शादी में इकट्ठा हुआ था. शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने शादी से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी जिसमें कपल की कैमिस्ट्री कमाल की लग रही थी. अब शाहिद ने शनिवार को अपने बेटे जैन कपूर के साथ फनटेस्टिक फोटो शेयर की है, जिसे देखते ही दिल खुश हो रहा है.

शाहिद कपूर बेटे जैन कपूर संग

बता दें, शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर और मयंक पाहवा की शादी में एक्टर की पत्नी मीरा राजपूत और बच्चे मीशा कपूर और जैन कपूर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. मीशा जहां अपनी मां मीरा की तरह ट्रेडिशनल आउटफिट में जच रही थीं, वहीं जैन भी अपने पिता शाहिद की कॉपी लग रहे थे.

शाहिद ने शादी में बेटे के साथ खिंची एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. बाप-बेटे की इस तस्वीर में देख सकते हैं कि घुटनों पर बैठे शाहिद ने अपने बेटे जैन को अपनी गोद में लिया हुआ है. बाप-बेटे ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पायजामे में एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग कर रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर कर शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा है, तुम्हें मेरी जान हो...यह तुम्हें पता है'. शाहिद कपूर के फैंस इस तस्वीर को देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं.

वहीं, शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने इस तस्वीर पर जैन के लिए लिखा है, ' मेरा घपलू'. वहीं, शाहिद के फैंस इस तस्वीर लगातार हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : सलमान खान संग शादी की अफवाह पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'बेवकूफ.....?

ABOUT THE AUTHOR

...view details